featured देश राज्य

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पर ग्रेनेड हमला, अज्ञात लोगों ने की गोलीबारी

grenade attack

जम्मू। कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार सुबह कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। उसके बाद गोलीबारी भी की गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने हाजिन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज पारे के घर पर रविवार सुबह हमला कर दिया। समझा जाता है कि यह हमला आतंकियों ने किया था, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पारे के घर पर तैनात सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।

grenade attack
grenade attack

बता दें कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, लेकिन बंदूकधारी अंधेरे का फायदा उठाककर फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पारे पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ पारे के पुत्र हैं। आतंकियों के समूह ‘इखवान’ की स्थापना करने वाले मोहम्मद यूसुफ ने समर्पण कर 90 के दशक में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों की मदद की थी। शायद उसी का बदला लेने के लिए यह वारदात की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

सीएम रावत ने की चारधाम यात्रा, टिहरी झील महोत्सव और पर्यटन विभाग की अन्य गतिविधियों की समीक्षा

Rani Naqvi

SC ने दी कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए 50 हजार मुआवजा देने के केंद्र के निर्देश को मंजूरी

Rani Naqvi

शरीफ ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, भारत ने कहा बंदूक लेकर नहीं हो सकती वार्ता

shipra saxena