जम्मू। कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार सुबह कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। उसके बाद गोलीबारी भी की गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने हाजिन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज पारे के घर पर रविवार सुबह हमला कर दिया। समझा जाता है कि यह हमला आतंकियों ने किया था, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पारे के घर पर तैनात सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।

बता दें कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, लेकिन बंदूकधारी अंधेरे का फायदा उठाककर फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पारे पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ पारे के पुत्र हैं। आतंकियों के समूह ‘इखवान’ की स्थापना करने वाले मोहम्मद यूसुफ ने समर्पण कर 90 के दशक में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों की मदद की थी। शायद उसी का बदला लेने के लिए यह वारदात की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।