Breaking News यूपी

गोरखपुर में आज सीएम योगी का दूसरा दिन, जानें पूरे दिन का प्लान

सीएम योगी का कोरोना पर प्रहार, रिकॉर्ड टेस्टिंग के साथ रिकवरी रेट पहुंचा 98 प्रतिशत

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर में हैं,  गुरुवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। गोरखपुर और आसपास के जिलों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष निगरानी इन दिनों रखी जा रही है, इसी के चलते सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे हुए हैं।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे योगी

आज सीएम योगी बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे, वहां कोविड वार्ड और नॉन कोविड वार्ड का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मौजूद डॉक्टरों और अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने से जुड़े दिशा निर्देश दिए जाएंगे। तीसरी लहर के लिए पहले ही सभी विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक

योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हिंदू युवा वाहिनी के कई पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा नगर निगम कंपैक्टर वाहनों को सीएम के द्वारा रवाना किया जाएगा। सीएम सर्किट हाउस में तीन चरण में बैठक भी करेंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सबसे पहले मुलाकात की जाएगी।

फिर मेयर और पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। गोरखपुर में चल रही विकास परियोजनाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में यह बैठक की जा सकती है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील भी सीएम कर सकते हैं।

इसके पहले सीएम योगी ने बुधवार को सीएचसी जंगल कौड़िया का भी निरीक्षण किया बता। दें कि इसी केंद्र को सीएम योगी ने गोद ले रखा है। यहां तैनात चिकित्सक और सुविधाओं के बारे में सीएम ने जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आने वाले मरीजों का सेवा भाव के साथ इलाज किया जाए और रात्रि में डॉक्टर जरूर सीएचसी में उपलब्ध रहें।

Related posts

सांत्वना देने शहीद केतन के घर पहुँचे सोमेन्द्र तोमर

bharatkhabar

लखनऊ में कल से लगेगा विशेष शिविर, मिलेंगी कई सुविधाएं

Aditya Mishra

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने विजय रूपानी, 9 मंत्रियों की कर दी गई छुट्टी

bharatkhabar