featured देश

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान, MCLR में की कटौती

sbi देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान, MCLR में की कटौती

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बैंक ने  MCLR में कटौती की है। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में कटौती MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। अब 1 साल की MCLR की ब्याज दर 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी पर आ गई है। नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी। मतलब साफ है कि बैंक ने एमसीएलआर घटा दिया हैं। इसके बाद आप अगर होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। वहीं, आप अगर इन दोनों बैंकों के मौजूदा ग्राहक हैं तो भी आपको घटी दरों का फायदा मिलेगा।

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद SBI ने MCLR पर आधारित लोन की दरें घटा दी है। अब हर महीने EMI पर 0.10% तक सस्ती हो गई है। आपको बता दें कि बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर नए लोन लेने वालों के अलावा उन ग्राहकों पर पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो।

 दरअसल अप्रैल 2016 से पहले रिजर्व बैंक द्वारा लोन देने के लिए तय मिनिमम रेट बेस रेट कहलाती थी। यानी बैंक इससे कम दर पर कस्टमर्स को लोन नहीं दे सकते थे। 1 अप्रैल 2016 से बैंकिंग सिस्टम में MCLR लागू हो गई और यह लोन के लिए मिनिमम दर बन गई। यानी उसके बाद MCLR के आधार पर ही लोन दिया जाने लगा। वित्त वर्ष 2019-20 में यह पांचवीं बार है जब एसबीआई ने अपनी MCLR की दरों में कटौती की है।

वहीं SBI ने हाल में कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का पैसला किया है। आप कोई भी लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपसे लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस वसूलता है। आमतौर पर पर्सनल लोन का ऑफर दो तरह का होता है। एक तरह के ऑफर में आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। इसके अलावा आपको सभी जरूरी दस्‍तावेज की कॉपी देनी होती है। पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2-3 फीसदी चार्ज लगता है।

Related posts

रेल मंत्री ने स्टेशन पर झाड़ू लगाकर PM मोदी को दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

Rahul

मुल्ला बरादर अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार का संचालन करेंगे, जानें पूरी खबर

Nitin Gupta

बाढ़ की तबाही जारी, कर्नाटक में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 65

bharatkhabar