featured खेल

भविष्यवाणी: जसप्रीत बुमराह भारत के महान तेज गेंदबाज बनेंगे: अनिल कुंबले

kumble bumrah भविष्यवाणी: जसप्रीत बुमराह भारत के महान तेज गेंदबाज बनेंगे: अनिल कुंबले

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में खत्म हुई भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज उनकी आउटस्विंगर और इनस्विंगर काफी खतरनाक साबित हुई है। उन्होंने पिछले काफी वक्त से लगातार साबित किया है कि वह क्यों विराट कोहली के एक्स फैक्टर हैं। अपने छोटे रन अप के बावजूद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज- एंडी रॉबर्ट्स, कर्टली एंब्रोस और अन्य लीजेंडरी गेंदबाज उनसे प्रभावित हुए। भारत वापसी पर उन्हें एक नायक का रुतबा हासिल हो चुका था। उनके आंकड़े भी चौंकाने वाले रहे हैं। इस गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले  को यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह भारत के महान तेज गेंदबाज बनेंगे। 

बता दें कि अनिल कुंबले ने हाल ही में क्रिकेट नेक्स्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”जसप्रीत बुमराह में कंसीस्टेंसी है, वह जानते हैं कि विकेट कैसे लिए जाते हैं। ऐसा तभी होता है जब आपके पास विकेट लेने की क्षमता हो या आप अच्छे बाउंसर मार सकें। मुझे लगता है कि बुमराह इस खेल को सीखने वाले शानदार स्टूडेंट हैं। वह आगे कहते हैं कि बुमराह अलग-अलग बल्लेबाजों को अलग तरह से गेंदबाजी करते हैं। वह परिस्थितियों को ध्यान में रखकर गेंदबाजी करते हैं। वेस्ट इंडीज दौरे पर उनकी यही क्षमताएं दिखाई दीं।

वहीं अनिल कुंबले ने कहा, ”बुमराह की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कंसीस्टेंसी और उनकी योग्यता को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह भारत के सभी तेज गेंदबाजों में महानतम बनेंगे।” उन्होंने कहा, ”बुमराह की उम्र अभी केवल 25 साल है। उन्हें लंबा सफर तय करना है, लेकिन यह निश्चित लग रहा है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, ”जसप्रीत बुमराह दो विकेटों को पांच विकेट के स्पैल में बदलना जानते हैं। वह देश को मैच जितने की क्षमता रखते हैं। वह भारत के लिए मैच विनर हैं।

Related posts

साइकिल की जंग: सपा के चुनाव चिन्ह पर फैसला सुरक्षित

Rahul srivastava

ममता बनर्जी को लेकर CM योगी का बोले- किसी को ‘जय श्रीराम बोलने’ को मजबूर नहीं कर रहे

Aman Sharma

सपना चौधरी का डांस वीडियो हुआ वायरल, देखकर आपकी आंखों पर भी चल जाएंगे तीर

mohini kushwaha