Breaking News featured देश

साक्षी महाराज ने EC को दिया जवाब, कहा बयान पर अब भी कायम

sakshi maharaj साक्षी महाराज ने EC को दिया जवाब, कहा बयान पर अब भी कायम

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले विवादित बयान देने के चलते चुनाव आयोग ने साक्षी महाराज को नोटिस जारी कर आज तक का वक्त दिया था। जानकारी के मुताबिक महाराज ने आयोग को जवाब दे दिया है। अपने जवाब में उन्होंने कहा कि वो अपने बयान पर कायम है। हिंदुओं के भी दस बच्चे होते है। महिलाएं बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं है। दरअसल साक्षी महराज ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान बढ़ती जनसंख्या के लिए मुसममान समुदाय को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि देश की जनसंख्या वे लोग बढ़ा रहे हैं जो 4 पत्नियां और 40 बच्चों की नीति का समर्थन करते हैं।

sakshi maharaj साक्षी महाराज ने EC को दिया जवाब, कहा बयान पर अब भी कायम

इसके साथ ही साक्षी महाराज ने कहा था, देश में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाना चाहिए। साक्षी के इस बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था जिसकी शिकायत आयोग से भी की थी और कमीशन ने मेरठ प्रशासन से इस पर रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

हालांकि मामले पर सफाई देते हुए साक्षी महराज ने कहा है कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया है। उन्होंने कहा है कि मेरे बयान में मैने बढ़ रही जनसंख्या को लेकर निशाना साधा है, मेरे कहने का मतलब बस इतना है कि देश में बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय है और महिलाओं को महज बच्चे पैदा करने की मशीन की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, मैंने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया है।

Related posts

अतीक अहमद के भाई पर अब ईडी कसेगी शिकंजा, यूपी में माफिया राज पर बड़ा एक्शन

Aditya Mishra

Aaj Ka Rashifal: 12 अगस्त को इन राशियों को व्यवसाय में मिलेगी सफलता, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

लखनऊ विश्वविद्यालय और AKTU में चलेगी ऑनलाइन क्लास, जानें क्या है तैयारी

Aditya Mishra