Breaking News यूपी

लखनऊ विश्वविद्यालय और AKTU में चलेगी ऑनलाइन क्लास, जानें क्या है तैयारी

WhatsApp Image 2021 04 23 at 4.11.17 PM 7 लखनऊ विश्वविद्यालय और AKTU में चलेगी ऑनलाइन क्लास, जानें क्या है तैयारी

लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा व्यवस्था और पढ़ाई को जारी रखने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय और अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लास चलाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।

घर से ही शिक्षक लेंगे ऑनलाइन क्लास

छात्रों को घर से ही ऑनलाइन तरीके से पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को पहले से ही बताया गया है। शिक्षक भी अपने घर से ही डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके छात्रों को पढ़ायेंगे। इसके साथ ही 50% कर्मचारियों के साथ सभी विभाग खोलने की बात कही गई है। छात्रों का विद्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके साथ ही सभी जरूरी गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।

संक्रमित छात्रों को नहीं होगी बाध्यता

ऐसे छात्र उनकी तबीयत ठीक नहीं है, या उनमें संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे हैं। उन्हें ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पढ़ाई को जारी रखा गया है। कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ा है। ऐसे में लखनऊ यूनिवर्सिटी और AKTU में ऑनलाइन पढ़ाई का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इससे छात्रों को दोबारा किताबों के बीच वापस लाया जा सकेगा।

Related posts

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया दुष्कर्म का आरोपी, जज ने कहा- ‘पीड़िता को पकड़ना और कपड़े उतारना, अकेले व्यक्ति के लिए संभव नहीं’

Aman Sharma

सीएम बादल के सभा में विरोध प्रदर्शन, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Rahul srivastava

अय्यर के फिर बिगड़े बोल, अब कहा पाकिस्तान से दुश्मनी भारत का नुकसान

Vijay Shrer