featured राज्य

अयोध्‍या के संतों ने किया नई जनसंख्‍या नीति का समर्थन

अयोध्‍या के संतों ने किया नई जनसंख्‍या नीति का समर्थन

लखनऊ। अयोध्या के संतों ने उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा लाई गयी नई जनसंख्‍या नीति का समर्थन किया है। संतों ने कहा कि भ‍विष्‍य की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए सही समय भाजपा सरकार ने यह निणर्य लिया है।
सदगुरू सदन गोलाघाट के महंत सियाकिशोरी शरण जी महराज ने कहा कि नई जनसंख्‍या नीति लाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बहुत अच्‍छा काम किया है। इससे प्रदेश का विकास होगा। उन्‍होंने कहा योगी आदित्‍यनाथ जी संत हैं वह सबकी चिंता करते हैं वह कोई भी निणर्य लेंगे समाज व देश‍ के हित में ही होगा यह संतो का अटल विश्‍वास है।

हनुमानगढी के महंत भोलादास ने कहा कि नई जनसंख्‍या नीति में जो कहा गया है कि दो से अधिक बच्‍चे होने पर वह व्‍यक्ति स्‍थानीय निकाय का चुनाव नहीं लड़ सकेगा इस प्रकार का प्रावधान विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी रखना चाहिए।

दिगम्‍बर अखाडा के महंत सुरेश दास ने कहा कि नई जनसंख्‍या नीति की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्‍होंने कहा कि तेजी से जनसंख्‍या बढ़ रही है अगर अब भी जनसंख्‍या नियंत्रण पर रोक नहीं लगायी गयी तो स्थिति भयावह हो जायेगी। उन्होंने कहा आज प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन बढ़ी हुई जनसंख्‍या के कारण हो रहा है।

संत गया प्रसाद ने भारत खबर से कहा कि इस जनसंख्‍या नीति में सरकार को संशोधन करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इसमें दो बच्‍चों से बढाकर तीन करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कानून बनाना सरकार का काम है लेकिन उस पर अमल करने का काम जनता का है।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 15,823 नए मामले, 226 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

bharatkhabar

सीट बंटबारे को लेकर एनडीए में एक बार फिर तकरार, रालोसपा अध्यक्ष ने दिया बयान

Ankit Tripathi