Breaking News featured Uncategorized खेल दुनिया देश भारत खबर विशेष

इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

shami इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर इतिहास रचा। रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 50 ओवर में 337 रन बना डाले। वर्ल्ड कप में ओवरऑल गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद शमी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी के बाद लगातार तीन मैचों में 4 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। शाहिद आफरीदी ने 2011 वर्ल्ड कप के लगातार 3 मैचों में 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए थे।

10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके

बताते चलें मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटककर इतिहास रचा दिया है। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैचों में 4 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके।

मोहम्मद शमी भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के लगातार 3 मैचों में 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। शमी से पहले नरेंद्र हिरवानी ने साल 1988 में लगातार 3 बार 4-4 विकेट अपने नाम किए थे।  मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार विकेट चटकाए थे।

Related posts

शिवसेना का मोदी पर वार, कहा बाथरूम में झांकने की बजाय काम पर दें ध्यान

Rahul srivastava

अंग्रजों ने दिल्ली को क्यों बनाया भारत की राजधानी, दिल्ली को नए सिरे से बसाने में लगे थे 20 साल

Breaking News

आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिये सीएम त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पोंस सिस्टम, जानें क्यों है ये खास

Shagun Kochhar