featured यूपी

लखनऊ में दिखा ईद-उल-अजहा का चांद, हुआ बकरीद की तारीख का ऐलान

लखनऊ में दिखा ईद-उल-अजहा का चांद, हुआ बकरीद की तारीख का ऐलान

लखनऊः मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल ने रविवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का चांद देखने के बाद बकरीद की तारीख का ऐलान कर दिया है। चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह से आज शाम चांद देखा और 21 जुलाई को बकरीद मनाने को ऐलान किया।

लखनऊ में दिखा ईद-उल-अजहा का चांद, हुआ बकरीद की तारीख का ऐलान

बकरीद का त्‍योहार मुसलमानों के बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है, जिसे ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। इसमें बड़ी संख्‍या में मुसलमान अल्लहा की राह में बकरे या दुम्बे की कुर्बानी देकर उसका हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में बांटते हैं।

अब सजेंगी बकरे की मंडियां

देशभर में 21 जुलाई को बकरीद की मनाई जाएगी। इसके बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण क्षेत्रों से बकरों का कारोबार करने वाले कारोबारी और किसान शहरों में आकर जानवरों की मंडियों में अपने बकरे बेचने के लिए लाएंगे।

Related posts

सीएम योगी की संवेदनशीलता, चार साल की बेटी के इलाज को दिए 10 लाख   

Shailendra Singh

ओवैसी ने खोली जुबान बोले, मोदी नवाज के बर्थडे पर जाकर स्ट्राइक किए थे

bharatkhabar

आज उपवास तोड़ सकते हैं सीएम शिवराज, मृत किसानों के परिजन खुलवाएंगे सीएम का उपवास

Pradeep sharma