Breaking News featured यूपी

सीएम योगी की संवेदनशीलता, चार साल की बेटी के इलाज को दिए 10 लाख   

सीएम योगी की संवेदनशीलता, चार साल की बेटी के इलाज को दिए 10 लाख   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की संवेदनशीलता एक बार फिर दिखाई दी है। उन्‍होंने गंभीर बीमारी से जूझ रही एक चार साल की बेटी के इलाज के लिए 10 लाख रुपए दिए हैं।

दिल्‍ली में चल रहा मासूम का इलाज

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर की चार साल की बेटी शिवा पांडेय लीवर की बीमारी से जूझ रही है। इस समय इलाज के लिए वह दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर में भर्ती है। सोशल मीडिया पर उसके इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई गई थी।

सीएम ने दी 10 लाख की मदद

सोशल मीडिया पर वायरल मामले का गुरुवार को सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्‍होंने लीवर की बीमारी से जूझ रही शिवा के इलाज के लिए 10 लाख रुपए की मदद की है। इससे पीड़ित परिजनों को काफी सहायता मिलेगी।

वाराणसी में मकान गिरने के मामले का भी संज्ञान  

वहीं, दूसरी ओर ताउते तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। इससे वाराणसी में तेज बारिश से एक घर गिर गया था, जिसमें पांच लोग घायल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का भी संज्ञान लिया। उन्‍होंने अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही सहायता राशि भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

गाजीपुर में शुरू हुआ ‘टीका उत्सव’, पीएम मोदी की अपील का ये दिखा असर

Aditya Mishra

आज रात कोलकाता पहुंचेंगे अमित शाह, जानें क्यों है गृहमंत्री का यह दौरा अहम

Aman Sharma

भारत के दृष्टिकोण से कितने फायदेमंद साबित होंगे ‘डोनाल्ड ट्रंप’

Rahul srivastava