featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 15,823 नए मामले, 226 की हुई मौत

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब इतने रह गए सक्रिय केस  

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 15,823 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 22,844 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,33,42,901 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार यानी 13 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 226 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,07,653 है। जो 214 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.61 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 50,63,845 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 96.43 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं बीते 24 घंटों में 13,25,399 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 58.63 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 97,239 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (34,120), तमिलनाडु (15,842), मिजोरम (14,484) और कर्नाटक (9,741) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

Related posts

एनडीए के वेंकैया नायडू और यूपीए के गोपालकृष्ण गांधी करेंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए आज नामांकन

Srishti vishwakarma

Weather Update: दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने बढ़ाई ठंड, कई राज्य में जारी है भारी बारिश का अलर्ट

Neetu Rajbhar

केदारनाथ में भारी बर्फबारी में फंसे CM त्रिवेंद्र और CM योगी, कल जाएंगे बद्रीनाथ

Samar Khan