Breaking News featured दुनिया

जासूस की जहर देकर हत्या रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने करवाई: जॉनसन

boris johnsion जासूस की जहर देकर हत्या रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने करवाई: जॉनसन

लंदन। पूर्व रूसी जासूस सगेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया की जहर के कारण हुई मौत में नया मोड़ आ गया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने सगेई और यूलिया की मौत के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जासूस और उसकी बेटी को पुतिन ने जहर दिया है। बता दें कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस कांड के लिए रूस को पहले ही जिम्मेदार ठहरा चुकी है, लेकिन उनसे एक कदम आगे बढ़ते हुए जॉनसन ने पुतिन को ही जासूस और उसकी बेटी की मौत के लिए दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस बात की पूरी संभावना है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार ब्रिटेन की सड़कों पर जहर से हमले का सीधा-सीधा फैसला पुतिन का है। boris johnsion जासूस की जहर देकर हत्या रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने करवाई: जॉनसन

वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री के आरोपोँ पर रूस ने पलटवार करते हुए कहा कि पुतिन पर उनका आरोप निंदनीय, हैरान करने वाला और पूरी तरह अनुचित है। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने एक बयान में कहा कि जॉनसन का बयान राजनयिक औचित्य का अक्षम्य उल्लंघन है। हमने लगातार कहा कि रूस का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। रूस ने सैन्य स्तर के नर्व एजेंट ‘नोविचोक’ से जुड़े किसी भी कार्यक्रम से इनकार किया है। ब्रिटेन का आरोप है कि उसके सलिसबरी शहर में पूर्व रूसी जासूस पर इसी घातक रसायन से हमला किया गया, जिसे रूस ने तैयार किया है।

Related posts

कोरोना से इटली में 24 घंटों के दौरान 1000 लोगों की मौत,अमेरिका में मामले 1 लाख के पार 

US Bureau

ओमिक्रॉन का डर: मध्य प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, सीएम बोले- जरूरत पड़ी तो और कड़े कदम उठाएंगे

Saurabh

राहुल का पीएम पर तंज: आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

Saurabh