राजस्थान

पाक नागरिक ने मांगा एक करोड़ रुपयें का मुआवजा

b5021043 04c5 400d bb90 3ca10713a2ed पाक नागरिक ने मांगा एक करोड़ रुपयें का मुआवजा

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक बिजली की हाइटेंशन लाइन के टूट तार के चपेट में आने से घायल हो गया था जिसके बाद पीड़ित ने अपनी  जोधपुर की स्थाई लोक अदालत में एक करोड़ रुपयें के मुआवजे की मांग कर दी हैं।

b5021043 04c5 400d bb90 3ca10713a2ed पाक नागरिक ने मांगा एक करोड़ रुपयें का मुआवजा

बता दे कि  पीडि़त शख्स का नाम सोहनमल हैं जो पाकिस्तान से भारत अपने रिश्तोदारों के यहां घूमने आया था। और उसी दौरान जोधपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 28 जून, 2017   बिजली के खंभे के पास जा रहा था और तभी बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इलाज के दौरान पीडित शख्स का पेैर काटना पड़ा जिसके उसने मुकदमा दर्ज करते हुए एक करोड़ रुपयें के रुप के मुआवजे की मांग की हैं।

इस मामले में कोर्ट की ओर से जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। तो वहीं इस मामले में  स्थाई लोक अदालत ने जिला कलेक्टर,नगर निगम आयुक्त एवं विधुत निगम के मुख्य प्रबंधक को नोटिस भेजकर 22 मार्च तक जवाब मांगा है।

Related posts

बीजेपी को ये सोचना बंद कर दें कि भारत से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा: अशोक गहलोत

Rani Naqvi

आगामी निकाय चुनाव को लेकर धौलपुर पहुंचे राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रेस वार्ता पर गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Aman Sharma

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़, 3 गिरफ्तार

kumari ashu