featured देश

राहुल का पीएम पर तंज: आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

modi and rahul gandhi राहुल का पीएम पर तंज: आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

नई दिल्ली। एकतरफ देश में कोरोना महामारी देश में तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी तरफ महामारी पर सियासत भी तेजी से हो रही है।

कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बार कांग्रेस कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बढ़ते संक्रमण, वैक्सीन की कमी, किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज सकते हुए कहा, ‘आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ना कोरोना पे काबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोजगार, ना किसान-मजदूर की सुनवाई, ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!”

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ना कोरोना पे काबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोजगार, ना किसान-मजदूर की सुनवाई, ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!”

इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी लहर पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। यह बात राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों और गठबंधन राज्यों के पार्टी के मंत्रियों की एक बैठक के दौरान की थी, जिसमें टीके की उपलब्धता, दवाओं और वेंटिलेटर की उपलब्धता सहित कोविड -19 से लड़ने के प्रयासों की समीक्षा की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अंतरिम सोनिया गांधी ने की।

Related posts

वीर सावरकर पर राहुल गांधी का बयान शिवसेना और कांग्रेस के बीच बन सकता है विवाद का कारण

Rani Naqvi

न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से मिली प्रियंका चोपड़ा, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Rani Naqvi

एक दिसंबर से बिना मीटर के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: SSP अरुण मोहन

Trinath Mishra