December 4, 2023 10:05 pm
featured देश राज्य

उद्योग नगरी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

mumbai

मुंबई। बीते सोमवार को मुंबई कंट्रोल रूम और रेल प्रशासन को सूचना मिली कि मुंबई से लखनऊ के लिए निकली उद्योग नगरी एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री रखी गई है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब 9.30 बजे दहशतवाद विरोधी पथक और पुलिस दल दोनों ने मिलकर पूरी मेल एक्सप्रेस की जांच पड़ताल की लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

mumbai
mumbai

बता दें कि उद्योग नगरी करीब ढाई घंटे तक खर्डी स्टेशन के पास रुकी रही जिसके कारण पीछे से आ रही कई गाड़ियों को आगे जाने में विलंब हुआ। कसारा स्टेशन पर एक एक्सप्रेस में बंद बॉक्स बरामद किया गया था। जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि सिरामिक कंपनी का ये बंद बॉक्स एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ा गया था। उद्योग नगरी एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री होने की अफवाह फैलाई गई। पुलिस ने जांच के बाद एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया।

Related posts

लखनऊ: सीएम योगी ने इन कर्मचारियों की 12 जुलाई तक सभी छुट्टियां की निरस्त, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

मध्यप्रदेश के झाबुआ में टला बड़ा हादसा,राजधानी एक्सप्रेस से टकराया बेकाबू ट्रक

rituraj

अटल बिहारी बाजपेयी जी के यह 5 निर्णय, जिन्होंने बदल दी थी देश की किस्मत

mahesh yadav