featured देश राज्य

उद्योग नगरी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

mumbai

मुंबई। बीते सोमवार को मुंबई कंट्रोल रूम और रेल प्रशासन को सूचना मिली कि मुंबई से लखनऊ के लिए निकली उद्योग नगरी एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री रखी गई है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब 9.30 बजे दहशतवाद विरोधी पथक और पुलिस दल दोनों ने मिलकर पूरी मेल एक्सप्रेस की जांच पड़ताल की लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।

mumbai
mumbai

बता दें कि उद्योग नगरी करीब ढाई घंटे तक खर्डी स्टेशन के पास रुकी रही जिसके कारण पीछे से आ रही कई गाड़ियों को आगे जाने में विलंब हुआ। कसारा स्टेशन पर एक एक्सप्रेस में बंद बॉक्स बरामद किया गया था। जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि सिरामिक कंपनी का ये बंद बॉक्स एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ा गया था। उद्योग नगरी एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री होने की अफवाह फैलाई गई। पुलिस ने जांच के बाद एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया।

Related posts

मुख्यमंत्री को भेंट की गई खादी से बनी रामलला की पोशाक, वसंत पंचमी को पोशाक पहनाने की तैयारी

Aditya Mishra

सीएम योगी ने की 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक,  लॉकडाउन-3 के चलते उद्योग-धंधों के लिए दिए निर्देश

Shubham Gupta

गुजरात में चुनाव लड़ने को तैयार आप, 17 सितंबर से शुरु होगा चुनाव प्रचार

Pradeep sharma