featured धर्म यूपी

मुख्यमंत्री को भेंट की गई खादी से बनी रामलला की पोशाक, वसंत पंचमी को पोशाक पहनाने की तैयारी

मुख्यमंत्री को भेंट की गई खादी से बनी रामलला की पोशाक, वसंत पंचमी को पोशाक पहनाने की तैयारी

लखनऊ: श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ साथ अन्य तैयारियां भी तेजी से हो रही हैं। इसी के चलते खादी से बनी भगवान की पोशाक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई।

फैशन डिजाइनर ने किया डिजाइन

इस पोशाक को फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी के द्वारा तैयार किया गया है। शुद्ध खादी से बनी यह पोशाक श्री राम जी सहित अन्य भगवानों के लिए बनाई गई है। मनीष ने मुख्यमंत्री को पोशाक देते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे यह सौभाग्य मिला। पहनावे को खादी से बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य देश की संस्कृति को प्रस्तुत करना है। इससे खादी की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।

वसंत पंचमी को पहनाने की योजना

अयोध्या स्थित श्री राम दरबार में वसंत पंचमी के दिन यह पोशाक प्रस्तुत की जायेगी। इसे पीले और लाल रंग के मेल से बनाया गया है। इसे तैयार करने में खादी बोर्ड ने भी काफी मदद की है। वसंत पंचमी के दिन भगवान को यह वस्त्र पहनाये जायेंगे।

Related posts

अमरनाथ यात्रियों का होगा 3 लाख का बीमा

Pradeep sharma

शादी के बाद पति शोएब ने ऐसे मनाया पत्नि सिमर का बर्थडे, दिया स्पेशल सरप्राइज

mohini kushwaha

श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए ड्रोन, BSF ने की 18 राउंड फायरिंग

Rahul