Breaking News featured देश मनोरंजन

बॉलीवुड की बापू को श्रद्धांजलि, मौत की घटना पर बनाई फिल्म

bollywood ki ghandhi ji ko shadhanjali बॉलीवुड की बापू को श्रद्धांजलि, मौत की घटना पर बनाई फिल्म

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 70वी पुण्यतिथी पर देश के प्रति उनके बलिदान को लेकर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड ने भी बापू को याद किया है, लेकिन थोड़ा अलग तरीके से। बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर नईम ए. सिद्दकी की ने बापू के जिंदगी पर आधारित अपनी फिल्म ‘हे राम हमने बापू को मार दिया’ का पहले संस्करण रिलीज किया है। फिल्म में गांधी जी के हथियारे नाथुराम गोडसे की विचारधारा के बारे में बताया गया है। दरअसल 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथुराम गोडसे ने दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।bollywood ki ghandhi ji ko shadhanjali बॉलीवुड की बापू को श्रद्धांजलि, मौत की घटना पर बनाई फिल्म

नईम की फिल्म का विषय इसी घटना से जुड़ा हुआ है। फिल्म को लेकर नईम ने बताया कि मैं अपने दोस्त के साथ 2 अक्टूबर 2017 को गांधी जी के जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में लखनऊ में मना रहा था। उसी रात मैंने टेलीविजन पर देखा कि 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मान्यता दे दी है। इस बात ने हमको बहुत प्रभावित किया और प्रेरित किया कि 2018 में गांधी जी की 150वीं जयंती भी है क्यों न इस पर कुछ अच्छा और बड़ा किया जाए।

हमने गांधीजी की विचारधारा पर फिल्म बनाने का फैसला किया और ‘हे राम हमने गांधी को मार दिया’ नाम से फिल्म बनाई। गांधीजी की अहिंसा और सहिष्णुता सभी से प्रेम की विचारधारा कितनी जरूरी है, ये दिखाने की कोशिश की गई है। मैं चाहता हूं कि लोग इस वर्ष शपथ लें, हम गांधीजी की विचारधारा को मरने नहीं देंगे क्योंकि ये एक ऐसी विचारधारा है जो विश्व में फैली इस नफरत का मुकाबला कर सकती है।

Related posts

UKRAINE को लेकर BIDEN का INDIA को ताना,  फिर भारत का माना डंका

Rahul

दावोस बैठक से पहले बोले पीएम, तेजी से आगे बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था

Breaking News

देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बारह रबी उल अव्वल का त्यौहार, रोशन की गई मस्जिदे

Rani Naqvi