Breaking News featured मनोरंजन यूपी

फिल्म पद्मावती को लेकर विरोधों का दौर जारी

padmawati par sangram फिल्म पद्मावती को लेकर विरोधों का दौर जारी

फतेहपुर। संजय लीला भंसाली का जौहर यानी पद्मावती के नाम पर भड़का बवाल शांत नहीं हो रहा है। रानी पदमावती के सम्मान में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में महिलाएं व वकील सड़को पर उतर आए। और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप फ़िल्म के निर्माता निर्देशक का कड़ा विरोध करते हुए नारे बाजी की और चेतावनी दी कि यदि फ़िल्म को रिलीज किया गया तो सिनेमा घरों में आग लगाकर बवाल करने की धमकी दी है।

padmawati par sangram फिल्म पद्मावती को लेकर विरोधों का दौर जारी

सड़को में आंदोलन कर विरोध कर रहे इन लोगो ने तीखे लहजे में कहा कि प्रदेश सरकार को ऐशी फ़िल्म के रिलीज होने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। जो क्षत्रियो के सम्मान को आहत करने वाली फ़िल्म में रानी पदमावती के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। जो निहायत गलत है इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जानी चाहिए।

फ़िल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ नारे बाजी कर रही महिलाओं ने तो यहाँ तक चेतावनी दी कि यदि विरोध के बावजूद भी फ़िल्म को रिलीज किया गया तो सिनेमा घरों में बवाल किया जाएगा। लेकिन फ़िल्म को किसी भी दशा में चलने नही दिया जाएगा वकीलों ने भी विरोध करते हुए साफ किया कि इस मामले में यदि सरकार कार्यवाही नही करती तो वकील भी सड़क में उतर कर विरोध करेगे ।

Related posts

ऐमेजॉन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने लगाए एक अमेरिकी अखबार पर बड़े आरोप

Rani Naqvi

Punjab: पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार, रिश्वत देने का लगा आरोप

Nitin Gupta

प्रदेश के विश्विद्यालयों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पहुंचेगा राजभवन, कुलाधिपति के समक्ष होगा प्रस्तुत

Shailendra Singh