Breaking News featured यूपी

प्रदेश के विश्विद्यालयों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पहुंचेगा राजभवन, कुलाधिपति के समक्ष होगा प्रस्तुत

प्रदेश के विश्विद्यालयों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पहुंचेगा राजभवन, कुलाधिपति के समक्ष होगा प्रस्तुत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के समस्त विश्विद्यालयों में हो रही गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्लान तैयार किया है। अब समस्त विवि को अपने शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। विश्विद्यालयों को हर महीने की पांच तारिख को अपनी गतिविधियों की जानकारी से राजभवन को अवगत कराना होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन सूचनाओं की जानकारी राजभवन भेजनी है उसमें शिक्षकों की उपलब्धियां, विभागों द्वारा कराई जा रही रीसर्च, रीसच जर्नल्स में प्रकाशित रिसर्चर्स के लेख, डिग्री वितरण, लाइब्रेरी आदि जानकारियां शामिल रहेंगी। वहीं विवि और विवि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति, वित्त व लेखा से संबंधित सूचनाएं भी देनी होगी।

सूचनाओं को एकत्रित करने में जुटा लखनऊ विश्विद्यालय

वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि राजभवन की ओर से विवि से जुड़ी कई जानकारियां मांगीं गई हैं और उन जानकारियों को इक्कठा करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। 55 पन्नों के प्रोफार्मा के आधार पर जानकारियों को कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत करना है। उन्होंने बताया, ‘रीसर्च एक्टिविटीज, बुक्स पब्लिकेशन्स, निर्माण कार्यों की समीक्षा, नियुक्ति से जुडी सूचना, अभ्यर्थियों और शिक्षकों को किस तरह की सुविधा दी जा रही, आदि जैसे जानकारियों से राजभवन को अवगत कराना है।’

उन्होंने बताया, ‘जानकारियों को जिस फॉर्मेट में भेजना है वो तैयार है, जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं, हर महीने हमें इसी फॉर्मेट के साथ जानकारियों से अवगत कराना है। राजभवन द्वारा हर महीने की पांच तारीख तक रिपोर्ट मांगी गई है।’

‘राजभवन द्वारा यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट मांगी गई है। हमने फॉर्मेट तैयार कर लिया है, जानकारियां एकत्रित करना शुरू कर दिया गया। हर महीने की पांच तारीख तक हम सूचनाओं से राजभवन को अवगत कराएंगे।’

डॉ. विनोद कुमार सिंह

कुलसचिव

लखनऊ विश्विद्यालय   

Related posts

बंगाली आती है तो ही जाएं बंगाल वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान?

bharatkhabar

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में कार हादसा, राष्ट्रीय स्तर से 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत

Rani Naqvi

कांग्रेस अब दबाव बनाने की स्थिति में नहीं है, हेमंत सोरेन को हर तरफ से मिल रहा समर्थन

Rani Naqvi