Breaking News featured देश

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी हुई कोरोना संक्रमित

रीता बहुगुणा जोशी

कोरोना ने बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओ तक सब को अपनी चपेट में ले लिया हैं. इसी के चलते अब भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया हैं।

24 घंटे में 5716 नए मामले आए सामने

बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5716 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 236264 हो गई हैं। इनमें से 181364 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। कुल 3616 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं, जबकि 56459 संक्रमित मरीज प्रदेश में हैं।

सीएम योगी ने दिए दिशा-निर्देश

यूपी में बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों में वेंटिलेटर और हाईफ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इस संबंध में उन्होंने तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

सीएम योगी ने बुधवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा था कि रोजाना हर हाल में कोविड-19 के डेढ़ लाख टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में जांच में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कोविड अस्पतालों में डायलिसिस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा, हेपेटाइटिस-बी के मरीजों के लिए सभी जिले में डेडिकेटेड डायलिसिस मशीन की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन के कम से कम 48 घंटे के बैकअप की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जिला स्तर के साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए स्वास्थ्य की जानकारी लेने को कहा हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर दशहरे पर दशानन की होती है पूजा, प्रतिमा के सामने घूंघट में रहती है महिलाएं

Neetu Rajbhar

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने शुरू किया अर्बन गवर्नेंस पर फेलोशिप कार्यक्रम

mahesh yadav

बोर्ड परीक्षा की तारिख का ऐलान, 12वीं की सात और 10वीं की 26 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Breaking News