featured यूपी राज्य

मुख्यमंत्री ने दिए कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को बेहतर करने के निर्देश

cm yogi 6 मुख्यमंत्री ने दिए कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को बेहतर करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वृद्धजन, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमार और कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए।

लखनऊ। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को और बेहतर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वृद्धजन, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमार और कमजोर व्यक्तियों की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। अधिक से अधिक मेडिकल टेस्ट करके कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा 1 लाख टेस्ट, आरटीपीसीआर के माध्यम से 40 से 45 हजार टेस्ट तथा ट्रूनैट मशीन से 2,500 से 3,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं.

बता दें कि महानिदेशक, स्वास्थ्य तथा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

https://www.bharatkhabar.com/mahayagya-in-the-ascetic-camp-for-ramrajya-in-ayodhya/

महानिदेशक, स्वास्थ्य प्रत्येक जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से तथा महानिदेशक,चिकित्सा शिक्षा प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से नियमित संवाद रखें।

एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों के सभी बेड्स पर ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

एल-2 कोविड चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहें।

कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर बल, दवा के अभाव में उपचार प्रभावित नहीं होना चाहिए।

स्वच्छता, सेनिटाइजेशन तथा फॉगिंग कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए इसकी गहन मॉनिटरिंग की जाए।

चिकित्सक तथा शोधकर्ता प्रदेश में सफलतापूर्वक उपचारित किए गए रोगियों की केस हिस्ट्री का गहन अध्ययन करते हुए प्रभावी उपचार विधि को विकसित करने का प्रयास करें।

प्रदेश में आए श्रमिकों तथा कामगारों को दक्षता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही में तेजी लाएं।

प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए विशेष आर्थिक पैकेज के माध्यम  से स्ट्रीट वेंडरों को लाभान्वित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

Related posts

जून के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट

Rahul

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ ने मचाई तबाही, 400 की मौत, 40 हजार लोग बेघर

Rahul

शरारती तत्वों का कारनामा, अकबर रोड पर चिपकाया, महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर

lucknow bureua