Breaking News देश यूपी राज्य

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से हुआ भीषण हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हुआ हैं। घटना कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हैं जहाँ पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई।बस करीब 9:30 बजे ग्राम सलेमपुर के सामने पलटी। बस का अगला पहिया फटने से यह हादसा हुआ। अचानक हुए हादसे से सवारियों में चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे के दौरान बस में करीब 70 लोग सवार थे। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए है। आनन-फानन में घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती किया गया।

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

बता दें कि सलेमपुर के पास नहर चैनल नंबर 148/ 500 पर यह हादसा हुआ। बस, बिहार के बेतिया से दिल्ली जा रही थी। जिसमे करीब 70 मजदूर सवार थे। वही घटना के दौरान मौका पाकर चालक व परिचालक मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा कर्मचारियों एवं एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला। आनन-फानन में करीब 30 घायल सवारियां एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजी गई। करीब 40 सवारियां मामूली रूप से चोटिल हैं।

पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को बचाया

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस तथा यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, नामवर सिंह एवं पेट्रोलिंग टीम ने घायलों और सवारियों की मदद की।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। वहीँ, बाद में क्रेन से बस को हटवाया गया। बस हट जाने के बाद में एआरटीओ की गाड़ी पहुंची और बस की जांच में जुटी हुई है। बस में बैठी सवारियों का कहना है दो से ढाई हजार रुपये किराया लिया गया।

Related posts

फिक्‍की के निजी सुरक्षा उद्योग सम्मेलन में श्रम-रोजगार राज्‍य मंत्री संतोष कुमार ने बताया रोजगार का नया क्षेत्र

Trinath Mishra

किसान आंदोलन पर कनाडाई पीएम की टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने बताया गैर जरूरी, पहले बीजेपी के इस नेता ने भी किए थे सवाल खड़े

Trinath Mishra