Uncategorized

एयर इंडिया में तैनात राष्ट्रपति की बेटी को सौंपी गई ग्राउंड लेवल की जिम्मेदारी

swati6 1500613860 15 एयर इंडिया में तैनात राष्ट्रपति की बेटी को सौंपी गई ग्राउंड लेवल की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद को ग्राउंड लेवल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एयरलाइंस के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि राष्ट्रपति की बेटी स्वाति एयर इंडिया के बोइंग 787 और बोइंग 777 उडानों में केबिन क्रु की ड्यूटी करती थी, लेकिन अब उन्हें एयर इंडिया के मुख्यालय में कॉर्डिनेशन डिपार्टमेंट में तैनात किया गया है।

swati6 1500613860 15 एयर इंडिया में तैनात राष्ट्रपति की बेटी को सौंपी गई ग्राउंड लेवल की जिम्मेदारी

अधिकारी ने बताया कि साल 2007 में विलय के बाद से ही ये विभाग भूतपूर्व एयरलाइंस और एयर इंडिया के कर्मचारियों के एकीकरण का काम कर रहा है। विमानन कंपनी से जुडे एक सूत्र ने कह कि  एक राष्ट्रपति की बेटी के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि वह उड़ान सेवा में चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी ड्यूटी कर सकती हैं। इसके लिए कई यात्रियों की सीटें ब्लॉक करना होता है, जो संभंव नहीं है।

Related posts

हमलावरों को रोकने में घायल हुए जायन चर्च के पादरी, श्रीलंका में हर तरफ मची है चीख पुकार

bharatkhabar

राम रहीम को हरियाणा सरकार ने गुपचुप तरीके से दी पैरोल, पढ़ें जेल मंत्री ने क्या कहा

Hemant Jaiman

किंग खान ने खिलाड़ियों के लिए किया खास ट्वीट

shipra saxena