मनोरंजन

पाकिस्तानी जासूस जोया का किरदार निभाने पर सेंसर में फंस सकती है कैट

katrina kaif sensor board

मुंबई। 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ के किरदार को लेकर कानूनी संकट पैदा हो गया है। कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में पाकिस्तानी जासूस जोया का किरदार निभाया है। फिल्म में सलमान के किरदार टाइगर के साथ जोया मिलकर इराक में फंसी 25 भारतीय नर्सों को दुनिया के सबसे खूंखार संगठन के चंगुल से निकालने के मिशन पर काम करती हैं।

katrina kaif sensor board
katrina kaif sensor board

बता दें कि जोया के किरदार को लेकर संकट ये बताया जाता है कि वे पाकिस्तान की हैं और इन दिनों भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी किरदारों को लेकर उत्साह नहीं है। सूत्रों के अनुसार, सेंसर बोर्ड में ये फिल्म फंस सकती है और फिल्म में जोया की राष्ट्रीयता को बदलने के लिए कहा जा सकता है। यशराज की टीम के सूत्रों ने इस बदलाव से इंकार किया है।

वहीं यशराज के सूत्रों का कहना है कि टाइगर की पहली फिल्म एक था टाइगर में भी जोया का किरदार पाकिस्तानी था, अब इसे बदलने का कोई आधार नहीं बनता। सिक्वल के तौर पर बनी टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है और इसमें परेश रावल तथा अंगद सिंह बेदी की भी अहम भूमिकाएं हैं।

Related posts

काले हिरण का साया सल्लू पर, बिश्नोई समाज की भूमिका?

rituraj

‘बेबो’ इस टीवी कलाकार के साथ करेंगी रोमांस

Srishti vishwakarma

कपिल ने ट्वीटर पर शो को लेकर अली अजगर को बोला….

mohini kushwaha