Breaking News featured बिज़नेस

शोध: आने वाले समय में स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटते के साथ ही जुड़ जाएगी

dreamstime s 40511627 शोध: आने वाले समय में स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटते के साथ ही जुड़ जाएगी

नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन चुका है, बिना स्मार्टफोन के आज के दौर में जीवन अधूरा है इसमें कोई दोराये नहीं है। इसमें अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट जाए तो ऐसा लगता है कि हमने अपनी पता नहीं कितनी कीमती चीज को खो दिया, लेकिन अगर हम कहें कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन क्रैक होने के बाद अपने आप जुड़ जाएगी तो। जी हां आने वाले समय में ये चीज संभव होने वाली है। वज्ञानिकों ने एक विशेष प्रकार का ग्लास खोजने का दावा किया है, जो टूटने के बाद खुद जुड़ जाएगा।dreamstime s 40511627 शोध: आने वाले समय में स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटते के साथ ही जुड़ जाएगी

जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ये खोज की है। दरअसल, थोड़ा सा दवाब डालने पर विशेष प्रकार के इस ग्लास के टूटे हुए दो टुकड़े दोबारा आपस में पिघलकर जुड़ सकते हैं। वे भी चंद सैकेंड में। इस तरह कुछ ही घंटों में टूटा हुआ ग्लास दोबारा अपने रूप में आ जाएगा। फिलहाल यह खोज अपने शुरुआती चरण में है। लेकिन, स्मार्टफोन की दुनिया में यह ग्लास एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

स्मार्टफोन यूजर और निर्माता कंपनियों दोनो के लिए ही वैज्ञानिकों की यह खोज एक नई उम्मीद की दिशा तय करेगी।सेल्फ-रिपेयरिंग ग्लास मोबाइल फोन इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव वाली बात है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए, इस ग्लास की मदद से सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले और ग्लास बैक पेश करना संभव होगा। यूजर को आकर्षित करने के लिए वह इस ग्लास का उपयोग स्मार्टफोन में शानदार तरीके से कर सकेंगे।

Related posts

UP: कोरोना से लखनऊ में हालात बदत्‍तर, मुख्‍यमंत्री की अहम बैठक

Shailendra Singh

पंजाब: ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया को 8 मार्च तक जेल, रेगुलर बेल पर कल सुनवाई

Saurabh

बेनामी संपत्ति वालों पर नकेल कसने में जुटी मोदी सरकार

piyush shukla