featured यूपी

UP: कोरोना से लखनऊ में हालात बदत्‍तर, मुख्‍यमंत्री की अहम बैठक

UP: कोरोना से लखनऊ में हालात बदत्‍तर, मुख्‍यमंत्री की अहम बैठक

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है। इसी को देखते हुए बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने आवास पर अहम बैठक करने वाले हैं।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर मुख्‍यमंत्री योगी आज शाम करीब 7:30 बजे टीम 11 के अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें वह कई कड़े फैसले ले सकते हैं। वहीं, टीम 11 के साथ कोविड समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री एक और बैठक करेंगे। यह बैठक कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 12 जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

लखनऊ में मिले सबसे ज्‍यादा 1333 नए कोरोना संक्रमित

उधर, बुधवार को जारी पिछले 24 घंटे की टेस्‍ट रिपोर्ट में प्रदेशभर में 6023 नए संक्रमित सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी टेस्‍ट रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 6023 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक 1333 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में यूपी में 40 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें लखनऊ के सबसे ज्‍यादा छह मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, कानपुर नगर में भी पांच संक्रमितों की मौत हुई है। आज लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593, कानपुर नगर में 300 और गोरखपुर में 159 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

लखनऊ में सबसे ज्‍यादा सक्रिय केस

उत्‍तर प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 31,987 है और इनमें सबसे ज्‍यादा सक्रिय केस 8,852 लखनऊ में हैं। वहीं, अगर अन्‍य जिलों की बात करें तो प्रयागराज में 3532, वाराणसी में 3006, कानपुर नगर में 1651 और गोरखपुर में 787 एक्टिव केस हैं।

Related posts

‘हर नागरिक हो वैक्‍सीनेट’ का टारगेट लेकर मैदान में डटे बरेली के महानगर भाजपा महामंत्री प्रतेश पांडेय    

Shailendra Singh

राजनाथ सिंह की धमकी से पाक सेना को लगी मिर्ची, गोलाबारी तेज

Vijay Shrer

सर्वोत्तम फिल्म अनुकूल प्रदेश बना उत्तराखंड, महानिदेशक सूचना डॉ पंकज पाण्डेय को मिला अवार्ड

piyush shukla