featured यूपी

अब टिकट कैसिंल करते खाते में ट्रांसफर होगा रिफंड, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा

अब टिकट कैसिंल करते खाते में ट्रांसफर होगा रिफंड, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा

लखनऊः ऑनलाइट रेल का टिकट बुक करने वाले ग्राहकों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब रेलयात्रियों को टिकट कैंसल करने पर पैसे वापसी के लिए 48 घंटे से लेकर तीन दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब टिकट वापसी का पूरा पैसा तुरंत आपके खाते में वापस हो जायेगा।

बता दें कि आईआरसीटीसी ने ये सुविधा केवल आई-पे गेटवे से टिकट बुक करने वाले ग्राहकों को दी है।

डिजिटल इंडिया के तहत अपनी वेबसाइट को अपग्रेड करते हुए आईआरसीटीसी ने गेटवे आईआरसीटीसी आई-पे भी शुरु किया है। इसके तहत अब यात्रियों को टिकट कैसिंल करने के बाद रिफंड का ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

IRCTC के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तत्काल से लेकर सभी टिकटों को आसानी से बुक करने के साथ निरस्त किया जा सकता है। अब रिफंड के लिए यात्रियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Rahul

शाबाश! हुसैनगंज पुलिस ने दो घंटे में किया ऐसा काम, दूसरे थानों के लिए बना नजीर

Shailendra Singh

हर की पौड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से हुई भारी तबाही..

Rozy Ali