featured दुनिया

 तुर्की की कमान एर्दोआन के हाथ में, दूसरी बार संभालेंगे कमान

turkey presidnt  तुर्की की कमान एर्दोआन के हाथ में, दूसरी बार संभालेंगे कमान

नई दिल्ली: तुर्की में हुए राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को जीत हासिल हुई है। वहीं वोटों कि गिनती को लेकर विपक्ष हमलवार हो गया है लेकिन इसके बाद भी एर्दोआन ने सत्ता पर पकड़ बना ली है। बता दें वह 15 वर्ष से ही सत्ता पर काबिज हैं। तुर्की के मतदाताओं ने पहली बार राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में मतदान किया है। एर्दोआन अपनी सत्तारूढ़ जस्टिस ऐंड डेवलपमेंट पार्टी के लिए पूर्ण बहुमत की उम्मीदें लगाए बैठे थे।

turkey presidnt  तुर्की की कमान एर्दोआन के हाथ में, दूसरी बार संभालेंगे कमान

आपको बता दें कि अप्रैल 2017 में जनमत संग्रह में नए संविधान पर सहमति बनी थी। इसके तहत ही एर्दोआन ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जो बिना किसी प्रधानमंत्री के अत्यधिक अधिकार रखेंगे। इसका एर्दोआन ने मजबूती से समर्थन किया था लेकिन विरोधियों ने हमला करते हुए कहा है कि इससे राष्ट्रपति को निरंकुश शक्तियां मिलेंगी। शीर्ष चुनाव समिति (वायएसके) के प्रमुख सैदी गुवेन ने बताया कि एर्दोआन ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इन्स को ‘‘पूर्ण बहुमत’’ से हराया है। उन्होने पहले ही चरण में अपनी बढत बना ली थी जिसके बाद दूसरे चरण की जरूरत ही नहीं पड़ी।

लोगों का किया शुक्रिया

इस्तांबुल के अपने आवास से विजयी पर एर्दोआन ने कहा कि मुझ पर देश ने भरोसा जताया है और मुझे राष्ट्रपति पद का कार्य और कर्तव्य सौंपा हैं इसके लिए मैं लोगों का आभारी हुं। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रपति प्रणाली को तेजी से लागू किया जाएगा। उन्होंने 88 फीसदी मतदान की ओर संकेत करते हुए कहा कि तुर्की ने पूरी दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है।

Related posts

एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा: राहुल गांधी

Rani Naqvi

किर्गिस्तान के राजदूत असिन लसेव ने की सहारनपुर जेल में बंद किर्गिस्तान के जमातियों से मुलाकात

Rani Naqvi

राजस्थान में सरपंचों से छिना हक, ये प्रमाण पत्र पटवारी करेंगे जारी

Yashodhara Virodai