featured देश राज्य

एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा: राहुल गांधी

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान में जनता से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की। राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। राहुल ने गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में मतदाताओं से अपील की है।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है। आपका एक-एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें।

वहीं गुजरात विधानसभा में आज आखिरी चरण के मतदान प्रारम्भ हो चुके है। अंतिम चरण के लिए राज्य के मध्य व उत्तर गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। प्रथम चरण में 89 सीटों पर नौ दिसम्बर को मतदान हुए थे। आगामी 18 दिसम्बर को गुजरात के साथ हिमाचल प्रदेश के परिणाम आएंगे।

Related posts

कोविड मरीज ने सीएम योगी से हाथ जोड़कर की अपील, प्लीज परिवार को बचा लीजिए!

Aditya Mishra

पोस्टमार्टम हाउस के पांच कर्मचारियों को हुआ कोरोना, बड़ी लापरवाही आई सामने

Aditya Mishra

RBI Monetary Policy : रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, जानिए आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी की प्रमुख बिंदु

Neetu Rajbhar