राज्य featured उत्तराखंड

औली में स्कीइंग के लिए पहुंचे पर्यटक, जनवरी में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

olli औली में स्कीइंग के लिए पहुंचे पर्यटक, जनवरी में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

जोशीमठ। भारी बर्फबारी के बीच स्पोर्टस और एडवेंचर प्रेमियों के लिए औली में भीड़ जुटने लगी है।मंगलवार को औली में 80 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि बुधवार को 250 देशी-विदेशी पर्यटक सैर-सपाटे के लिए पहुंचे।

 

olli औली में स्कीइंग के लिए पहुंचे पर्यटक, जनवरी में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी के बाद मौसम अच्छा हो गया है। स्कीइंग के लिए खासकर लोग पहुंच रहें हैं।औली-जोशीमठ रोपवे प्रंबधक दिनेश भट्ट का कहना है कि बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। ये भी हो सकता है कि नए साल पर ये भीड़ और बढ़े।

जनवरी में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के लिए फ्रांस की दो सदस्यीय टीम औली पहुंच गई। औली में 15 से 21 जनवरी तक फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग की और से विंटर गेम्स आयोजित होंगे। इसको लेकर औली में तैयारियां शुरु हो गई। औली में स्थापित स्नो मेकिंग मशीनों से कृत्रिम बर्फ बनाने के लिए मौजूदा मौसम सही है।

Related posts

फेस्टिव सीजन में फ्रॉड से रहे सतर्क, ऑनलाइन शॉपिंग करते इन बातों का रखें ध्यान

Rahul

हफ्ते में दो बार कर लें इस चीज को सेवन भाग जाएगी हार्ट अटैक की समस्या

mohini kushwaha

जन-जन को अधिकार दिलाएगी जन अधिकार पार्टी

Shailendra Singh