featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

Realme के Realme Buds Classic इयरफोन की सस्ती कीमत ने लोगों के उड़ाए होश..

real me 1 Realme के Realme Buds Classic इयरफोन की सस्ती कीमत ने लोगों के उड़ाए होश..

शाओमी के Realme के फोन, टीवी अपने फीचर्स की वजह से दुनियाभर में पसंद किये जाते हैं। यही कारण है Realme में जैसे ही कोई भी चीज लॉन्च करता है। उसकी तुरंत सेल हो जाती है। एक बार फिर से Realme Buds Classic इयरफोन लॉन्च हुए हैं। जिनकी कीमत लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

realme 2 Realme के Realme Buds Classic इयरफोन की सस्ती कीमत ने लोगों के उड़ाए होश..

Realme ने आज C12 और Realme C15 के साथ Realme Buds Classic वायर्ड इयरफोन लॉन्च कर दिए। इससे पहले कंपनी पिछले साल Realme Buds 2 भी लॉन्च कर चुकी है जिनकी कीमत 599 रुपये थी। इस बार कंपनी ने और कम कीमत में अपने इयरफोन लॉन्च किए है। ये इयरफोन उन यूजर्स लिए अच्छा विकल्प हैं जो ब्लूटूथ वायरलेस हेडसेट की जगह वायर्ड इरयफोन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।रियलमी बड्स क्लासिक की कीमत 399 रुपये रखी गई है। इन्हें ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ये इयरफोन 24 अगस्त से कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा इन्हें ऐमजॉन पर भी खरीदा जा सकेगा।

कंपनी के मुताबिक ये इयरफोन हैवी बेस के साथ आते हैं। इन इयरफोन में हाफ इन इयर डिजाइन दी गई है। कंपनी ने इन्हें ब्लैक और वाइट दो कलर में लॉन्च किया है। ज्यादातर वायर्ड हेडफोन की तरह इसमें भी बिल्ट इन सिंगल बटन के साथ आते हैं जिससे यूजर्स कॉल्स और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। इयरफोन में HD माइक्रोफोन दिया गया है। रियलमी के ये बजट इयरफोन केबल ऑर्गनाइजर के साथ आएंगे जिससे हेडफोन की केबल टैंगल यानी उलझती नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/prashant-kanojia-arrested-by-up-police/
इयरफोन की इन्ही खासियतों की वजह से इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी सेल का इंतजार कर रहे हैं।

Related posts

बचपन में कुपोषण के शिकार हुए बच्चों की जान ले सकता है कोरोना, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

खूनी विवाद के बाद इस देश में एक साथ नजर आएंगी भारत-चीन की सेना..

Mamta Gautam

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट, सेंसेक्स में 345 अंक फिसला, निफ्टी में गिरावट

Rahul