Breaking News featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

24 घंटे में दो बैंकों पर चला RBI का चाबूक, इन निर्देशों के साथ लगाई बैंको पर पाबंदी

c147b0b6 90eb 46bc a45b 08dc06109894 24 घंटे में दो बैंकों पर चला RBI का चाबूक, इन निर्देशों के साथ लगाई बैंको पर पाबंदी

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों पर वित्तीय सं​कट जोरों से मंडरा रहा है। जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खस्ता हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इन निजी क्षेत्रों के बैंकों को वित्तीस संकट से उभारने के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहे है। वहीं इनकी स्थिति को देखते हुए आरबीआई ने कई बैंको पर पाबंदी लगा दी है। हाल ही में आरबीआई ने बैंकों के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुए उन पर कई महीने के कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लक्ष्मी विलास के बाद एक और बैंक पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि, ये पाबंदी महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर लगी है। आरबीआई के मुताबिक उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह माह तक प्रभावी होंगे। बैंकिंग सिस्टम को सुधारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सख्ती बरकरार है। इसी के तहत आरबीआई ने 24 घंटे के भीतर दो बैंकों पर पाबंदी लगा दी है।

बैंक पाबंदी के लिए ये हैं दिशा निर्देश-

बता दें कि पिछले साल सितंबर में रिजर्व बैंक को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में हो रहे कथित घोटाले का पता चला था। इस घोटाले के सामने आते ही आरबीआई ने बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। बैंक को संकट से बचाने के लिए आरबीआई ने 24 सितंबर 2019 को पैसे निकालने पर एक सीमा या मोरेटोरियम लगा दी थी। महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर लगी है। आरबीआई के मुताबिक उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, यह बैंक आरबीआई की अनुमति के बिना कोई कर्ज या उधार नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्जों का नवीनीकरण या कोई निवेश कर सकेगा। बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वह कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा और ना ही भुगतान करने का कोई समझौता कर सकेगा। हालांकि, आरबीआई ने पाबंदी का आधार नहीं बताया है।  इससे पहले वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिए पाबंदियां लगा दी गई हैं। इस पाबंदी में बैंक का कोई खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेगा। बैंक की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

अधिनियम 1949 की धारा 45 के तहत निजी क्षेत्र के बैंक पर पाबंदी-

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसलिए बैकिंग नियमन अधिनियम 1949 की धारा 45 के तहत केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के बैंक पर पाबंदी लगायी है। यस बैंक के बाद इस साल मुश्किलों में फंसने वाला लक्ष्मी विलास बैंक निजी क्षेत्र का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है। यस बैंक के ऊपर मार्च में पाबंदियां लगायी गयी थीं। सरकार ने तब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मदद से यस बैंक को उबारा था। एसबीआई ने यस बैंक की 45 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 7,250 करोड़ रुपये लगाया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक की ओर से विश्वसनीय पुनरोद्धार योजना नहीं पेश करने की स्थिति में जमाधारकों के हित में यह फैसला किया गया है। साथ ही बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की स्थिरिता के हितों का भी ख्याल रखा गया है।

Related posts

यूपी में रविवार को लॉकडाउन, जानिए क्‍या खुलेगा, क्‍या रहेगा बंद

Shailendra Singh

उपराष्ट्रपति ने करतारपुर कॉरिडोर की रखी आधार शिला,कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की सरकार की सराहना

mahesh yadav

फिर पिता से मिले अखिलेश यादव, जाना हाल

Shailendra Singh