Breaking News featured यूपी

फिर पिता से मिले अखिलेश यादव, जाना हाल

फिर पिता से मिले अखिलेश यादव, जाना हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अपने दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम पहुंच कर मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के चलते मेदांता में एडमिट हैं। पेट में संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डॉ. सुशीला कटारिया (वरिष्ठ फिजिशियन) की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है।

समाजवादी पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ता लगातार मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में सपा कार्यालय पर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्यकर्ताओं ने महामृत्युजंय यज्ञ भी किया। लखनऊ में भी जिला कार्यालय पर उनके स्वास्थ्य के लिए प्राथना की गई थी।

बीते मंगलवार को भी अखिलेश यादव अपने पिता का हाल जानने मेदांता पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पिता मुलायम के साथ चाय भी पी थी जिसकी फोटो उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट पर शेयर की थी। लगभग दो घंटे तक चली इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने अपने पिता का स्वास्थ्य जाना।

Related posts

मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- धारा 370 हटाकर यहां के मुसलमानों को खदेड़कर देशभर के लोगों को बसाना चाहती है

Trinath Mishra

आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्र, देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़

rituraj

सीबीएसई परीक्षाः 9 मार्च से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

Rahul srivastava