featured देश

बोल्डर से टकराकर राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

बोल्डर से टकराकर राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के पास, ट्रेन एक सुरंग से गुजरी तो वो पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सुरंग में घुसी ट्रेन पटरी से उतरी

एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 02414 हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही थी। सुबह जब ट्रेन रत्नागिरी के पास सुरंग में घुसी तो वो पटरी से उतर गई।

कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी। जिसके बाद दुर्घटनास्थल पर एक रेल रखरखाव वाहन पहुंचा गया। और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ ARMV दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई थी।

मार्ग में कई नदियां, घाटियां

दरअसल मुंबई के पास रोहा और मैंगलोर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे संभालती है। ये मार्ग तीन राज्यों महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है। और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ हैं। जिसकी वजह से ये चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है।

Related posts

भारत की समुद्री ताकत को बढ़ता देख पाक परेशान, लगाए गंभीर आरोप

shipra saxena

UP NEWS:12 बच्चों को चोरी से कहां ले जाया जा रहा था, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पैराडाइज पेपर लीक: सिन्हा ने लिखा सभापति को पत्र, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Rani Naqvi