featured राजस्थान

राजस्थान : शहर के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , एक्टिव होगा मानसून

heavy rain राजस्थान : शहर के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , एक्टिव होगा मानसून

 

अगस्त महीने में हुई बारिश की वजह से राजस्थान के कई हिस्सों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पढ़ा । कई गांव जलमग्न हो गए थे ।

यह भी पढ़े

UP News: बाराबंकी में डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, दर्जन से अधिक घायल

 

इस कारण मानसून एक बार फिर से तेजी से एक्टिव हो रहा है। यानी राजस्थान में बारिश का दौर दोबारा शुरू होने वाला है। प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तो बारिश शुरू भी हो चुकी है। वहीं शनिवार यानि आज 20 जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

heavy rain राजस्थान : शहर के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , एक्टिव होगा मानसून

 

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही के माउंट आबू, झालावाड़, बारां, राजसमंद, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के इलाकों में बिजली की गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसी के साथ 9 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। सितंबर महीने में औसत से ज्यादा 109 पर्सेंट बारिश राजस्थान में होगी।

Floods risk in Uttarakhand due to heavy rains, damaged all highways

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान अब तक 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। यह औसत से 45 पर्सेंट ज्यादा है। इससे पहले साल 1944 में जून, जुलाई और अगस्त महीने के दौरान पूरे प्रदेश में कुल 611 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

heavy rain राजस्थान : शहर के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , एक्टिव होगा मानसून

Related posts

कांग्रेस ने केंद्र के कश्मीर पर दिए बयान का किया स्वागत, सभी पक्षों से वार्ता की गुजारिश

shipra saxena

कासिम सुलेमानी की जनाज़े की नमाज़ पढ़ाते वक्त फूट-फूट कर रोए अयातुल्ला अली खामनेई, लाखों की संख्या में पहुंचे लोग

Rani Naqvi

सीएम योगी महिला उद्यमियों के लिए शुरू करेंगे हेल्पलाइन

Neetu Rajbhar