featured दुनिया

कासिम सुलेमानी की जनाज़े की नमाज़ पढ़ाते वक्त फूट-फूट कर रोए अयातुल्ला अली खामनेई, लाखों की संख्या में पहुंचे लोग

IRAN कासिम सुलेमानी की जनाज़े की नमाज़ पढ़ाते वक्त फूट-फूट कर रोए अयातुल्ला अली खामनेई, लाखों की संख्या में पहुंचे लोग

तेहरान. ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की सोमवार को जनाज़े की नमाज़ पढ़ी गई. इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई फूट-फूटकर रोते नजर आए. तेहरान में बेहद भावनात्मक आयोजन में खामनेई ने सैन्य कमांडर सुलेमानी को अंतिम विदाई दी. खामनेई ने चेतावनी ने दी कि सुलेमानी की हत्या का ईरान बहुत जल्द बदला लेगा. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके देश के खिलाफ दी गई धमकियों का सामना करने के लिए तैयार है. खामनेई ने सरकारी टेलिविजन पर प्रसारित एक भाषण में कहा कि वह, सरकार और ईरान राष्ट्र इस अमेरिकी अपराध की निंदा करते हैं.

बता दें कि  इससे पहले कासिम सुलेमानी का शव रविवार को ईरान के शहर अहवाज पहुंचने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोगों ने रोते-बिलखते विलाप करते हुए और अपनी छाती पीटकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. सड़कों पर उमड़े लोग ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे. लोगों के हुजूम से दक्षिणी पश्चिम शहर में एक नदी पर बना लंबा पुल खचाखच भर गया था. सुलेमानी का शव रविवार को इराक से ईरान पहुंचा था.

ईरान के लोग जनरल सुलेमानी को 1980-88 के ईरान-इराक युद्ध और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के कमांडर के तौर पर ईरान के पश्चिम एशिया अभियान की अगुवाई करने के कारण नायक के तौर पर देखते हैं. शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी (62) की मौत हो गई थी. जिससे इस्लामिक गणराज्य सदमे में है.ईरान की धमकी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो उसपर अब तक का सबसे जोरदार हमला किया जाएगा. साथ ही, अमेरिका ने इस खाड़ी देश में 52 संभावित लक्ष्यों की पहचान भी की है.

Related posts

उत्तर प्रदेशः ठाकुर और दलितों के बीच संघर्ष में दलित युवक की मौके पर हुई मौत

mahesh yadav

हिमाचल चुनाव नतीजे: कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा को मिली हार

Vijay Shrer

अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता गोविंद कुंजवाल का सरकार पर निशाना, कहा स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदहाल

pratiyush chaubey