featured मनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग केस : दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से की पूछताछ

nora मनी लॉन्ड्रिंग केस : दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से की पूछताछ

 

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने बीते शुक्रवार को पहली बार पूछताछ की।

यह भी पढ़े

Indian Economy: ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

 

उनसे 6 घंटे में करीब 50 सवाल किए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोरा ने कहा, ‘मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी। मैं दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी।’ इसके साथ ही नोरा ने कहा कि मेरा जैकलीन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है।’ उधर, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस और ED जांच कर रही हैं।

 

इससे पहले, नोरा फतेही का बयान, सितंबर और अक्टूबर 2021 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए बुकिंग मिली थी। इसी दौरान सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज ने नोरा को एक एक गुच्ची बैग और आईफोन गिफ्ट में दिया था। इसके साथ ही लीना ने कहा था कि सुकेश और वो मिलकर नोरा को एक नई बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करेंगे।

jacqueline मनी लॉन्ड्रिंग केस : दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से की पूछताछ

04 06 2022 nora fatehi iifa 2022 video 22772216 मनी लॉन्ड्रिंग केस : दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से की पूछताछ

 

ईडी का आरोप

तो वहीं एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में, ईडी ने आरोप लगाया है, ‘अब तक की गई जांच से पता चला है कि आरोपी जैकलीन फर्नांडीज ने जानबूझकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय से जुड़ी प्रक्रिया और गतिविधि में शामिल है। मनी लॉन्ड्रिंग से की गई कमाई का फायदा जैकलीन फर्नांडीज को भी मिला है। सुकेश ने इन्हीं पैसों से उनके और उनके परिवार के लिए भारत और विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी जो कि लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 की धारा 3 के एक अपराध है।

Related posts

सार्वजनिक ऋण प्रबंधन पर त्रैमासिक रिपोर्ट जारी, देखें क्या हुआ नया

bharatkhabar

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मंत्रिपरिषद के साथ पीएम मोदी की बैठक आज, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar

राजस्थान: बीजेपी MLA के बर्थ-डे सेलिब्रेशन में कोरोना नियमों का बना मजाक, न मास्क था न सोशल डिस्टेंसिंग

Saurabh