राजस्थान featured राज्य

राजस्थानःशहीदों की शहादत को 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी 

शहादत राजस्थानःशहीदों की शहादत को 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी 

राजस्थानःशहीदों की शहादत को 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।सीमा पर तैनात जांबाज सपूतों का आभार जताने तथा उनका हौसला बढ़ाने एवं देश की आन की खातिर अपनी जान की बाजी लगाने वाले अमर शहीदों की शहादत को 14 अगस्त को 700 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जायेगी।

 

शहादत राजस्थानःशहीदों की शहादत को 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी 
राजस्थानःशहीदों की शहादत को 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी

शहीद जवान की शहादत का बदला लेने सेना में होगा भर्ती औरंगजेब का भाई

राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने वाले देश के पहले और अनूठे कार्यक्रम शहादत को

सलाम में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों की पाकिस्तान से

सटी 700 किलोमीटर सीमा पर लगभग 5 लाख लोग सम्मिलित होंगे और तिरंगा झंडा

फहराते हुए मानव श्रृंखला का  निर्माण करेंगे तथा शहीदों की शहादत को श्रद्धाजंलि देगे।

राष्ट्रभक्ति से जुडे़ इस कार्यक्रम से सीमा पर तैनात जांबाज़

सिपाहियों को भी यह सन्देश पंहुचेगा कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ खड़ा है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शहादत को सलाम कार्यक्रम का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगी और शहीदों को श्रृद्धाजंलि आर्पित करेंगी।

मुख्यमंत्री ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए सभी प्रदेशवासियों से इस मानव श्रृंखला से जुडने का आव्हान किया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बेटी पैदा होने पर पिता ने फ्री में खिलाए 4000 गोलगप्पे , वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की तारीफ

Rahul

हॉलीडे से कुछ इस अंदाज में वापस लौटे तैमूर अली खान , आप भी देखें

mohini kushwaha

अब Oyo समेत इन होटल्स में होगा कोरोना मरीजों का इलाज! मिलेंगी सारी सुविधाएं

Saurabh