Breaking News featured देश

शहीद जवान की शहादत का बदला लेने सेना में होगा भर्ती औरंगजेब का भाई

Aurangzebs brother शहीद जवान की शहादत का बदला लेने सेना में होगा भर्ती औरंगजेब का भाई

नई दिल्ली। घाटी में ईद की छुट्टी पर घर आ रहे राइफलमैन औरंगजेब का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद जब शहीद का शव उसके पैतृक आवास पर पहुंचा तो परिजनों पर जहां दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं आतंकियों को लेकर पिता और भाई का गुस्सा आखिरकार सामने आ गया। उन्होने इस जघन्य बर्बरता को लेकर पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि जो हुआ वह बुरा हुआ है।

Aurangzebs brother शहीद जवान की शहादत का बदला लेने सेना में होगा भर्ती औरंगजेब का भाई

अब हमें एक नहीं सौ चाहिए। अगर सरकार नहीं ला सकती तो बता दे, हम खुद लेंगे। हमें पता है कि कैसे लेना है। लेकिन हम चाहते हैं कि अब सरकार इस मामले में संजीदा हो सोचे कि लोग और देश क्या चाहता है।

भाई की शहादत का बदला लेगा भाई, होगा सेना में भर्ती

शहीद के भाई ने 44 आरआर के सीओ से उस गाड़ी के ड्राइवर का पते और फोन नम्बर की मांग की है। भाई ने कहा कि जिस 44आरआर से भाई वापस आया है। उसी में भर्ती होकर जाऊंगा। पुलवामा में हुए इस जघन्य कांड को लेकर शहीद के परिजनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। भाई ने कहा कि जिस दिन सेना में भर्ती हुआ उसी दिन उन आतंकियों की खैर नहीं है। उसने कहा कि इन दहशतगर्दों को अब वह चुन चुन कर मारेगा।

सेना के इस शहीद की शहादत के बाद इस श्रद्धांजलि देने आवास पर कई बड़े सैन्य अफसर भी पहुंचे थे। जिनके सामने परिजनों का दर्द इस कदर छलक पड़ा। शहीद के पिता ने सेना से बेटे की शहादत का बदला ने की अपील की। जवान के घर के बाहर गांव वालों की बड़ी तादात जमा थी। गांव वालों में भी पाकिस्तान और कश्मीरी आतंकियों के प्रति गुस्सा साफ तौर पर झलक रहा था।

Related posts

12 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

कई विधायकों ने की है मुझसे बात अखिलेश को लिया जा रहा है नजरअंदाज- रामगोपाल

piyush shukla

लड़कियों के किस करके भागने वाले क्रेजी सुमित को पुलिस ने पकड़ा

Anuradha Singh