राजस्थान featured

लव जिहाद -एक और परिवार का बुझा चिराग-हुई हत्या

01 21 लव जिहाद -एक और परिवार का बुझा चिराग-हुई हत्या

नई दिल्ली। लव जिहाद को लेकर मामला एक बार फिर गरमा गया है हाल ही में हुए लव जिहाद को लेकर अंकित की बेहरेमी से हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासत तक गरमा गई थी।ए एक बार फिर लव जिहाद को लेकर मामला गर्म हो गया है। मामला राजस्थान के बीकानेर का है। जहां एक हिंदू युवती के परिवार ने उसके मुस्लिम दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला।

01 21 लव जिहाद -एक और परिवार का बुझा चिराग-हुई हत्या

पुलिस का कहना है कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने युवक के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि महिला से रिलेशनशिप की वजह से उस युवक पर हमला किया गया।

मार्केट में फल बेचने वाला 22 वर्षीय सैफ अली रामपुरा बस्ती में एक युवती से मंगलवार रात करीब नौ बजे मिलने गया था। बीकानेर के एसपी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि युवती के परिवार के सदस्य अली को करणी औद्योगिक क्षेत्र लेकर गए, यह शहर के बाहर स्थित है।

केरल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

कार से वहां ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। अली के दोनों पैर तोड़ दिए गए और उसके बाद उसे गंदे पानी के तालाब में फेंक दिया गया। बता दे कि इस बात की जानकारी पुलिस के एक चश्मदीद द्रारा दी गई है।

बता दे कि इस मामले में पुलिस ने बंटी, शिव माली, राजा सोनार, गोपाल खाती, बबलू माली और दो अन्य के खिलाफ हत्या, अपहरण और अन्य कई धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके साथ ही बंटी सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। गोदारा ने बताया कि ‘हम लोग संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हम लोगों ने युवक के परिवार से निष्पक्ष जांच का वादा किया है।’ पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम को शव दफना दिया गया।

बेसहारा हो गया परिवार

बता दे कि अली अपने परिवार का अकेला सख्स था जो खर्च उठाता था। वह अपने माता पिता का अकेला बेटा था।

Related posts

कब खत्म होगा अवैध बजरी का कारोबार? फिर ट्रैक्टर के टकराकर दो ने गंवाई जान

Shagun Kochhar

फतेहपुर में थाना दिवस रहा फीका, इतने कम आए फरियादी

Shailendra Singh

मायावती को एक और झटका, पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने किया बसपा छोड़ने का ऐलान

bharatkhabar