Breaking News featured राज्य

कर्नाटक चुनाव: आज राज्य में पीएम मोदी, योगी-राहुल करेंगे ताबड़-तोड़ जनसभाएं, वोटरों को रिझाने की करेंगे जी-तोड़ कोशिश

02 22 कर्नाटक चुनाव: आज राज्य में पीएम मोदी, योगी-राहुल करेंगे ताबड़-तोड़ जनसभाएं, वोटरों को रिझाने की करेंगे जी-तोड़ कोशिश

कर्नाटक विधानसभा चुनाव अब नजदीक ही हैं। जिसके चलते सारी राजनीतिक पार्टियां अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। राज्य में गुरुवार को ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में रैलियां करेंगे। योगी आदित्यनाथ 3 से 5 मई तक कर्नीटक में विभिन्न रैलियों और चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कर्नाटक में नाथ संप्रदाय के लोगों की तादाद अच्छी खासी है, जिनके बीच योगी आदित्यनाथ का काफी प्रभाव माना जाता है।

 

02 22 कर्नाटक चुनाव: आज राज्य में पीएम मोदी, योगी-राहुल करेंगे ताबड़-तोड़ जनसभाएं, वोटरों को रिझाने की करेंगे जी-तोड़ कोशिश

 

आज पीएम मोदी बंगलूरू समेत 3 जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, सीएम 3 मई की सुबह ही कर्नाटक के लिए रवाना हो जाएंगे। पांच मई की शाम को वे लखनऊ वापस आएंगे। 6 को सरकारी कामकाज निपटाएंगे। अगले ही दिन 7 मई को वे फिर चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाएंगे। यहां बता दें कि कर्नाटक के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों से योगी की सभाएं कराने की मांग भेजी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के गुलबर्गा, बेल्लारी और बंगलूरू में रैली को संबोधित करेंगे। नॉर्थ कर्नाटक में रैली कर रहे मोदी की नज़र लिंगायत समुदाय को रिझाने की होगी।

 

पीएम मोदी ने 1 मई से कर्नाटक में रैलियां शुरू कर दी हैं इस सदौरान उन्होंने राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने बुधवार को नमो एप के जरिए किसानों को संबोधित करते हुए कई वादे किए। उन्होंने कहा, ‘हम कृषि क्षेत्र को समग्र दृष्टिकोण से देखने के पक्ष में हैं। हमारी सरकार बीज से बाजार तक फसल चक्र के हर चरण के दौरान किसानों को सशक्त करने का प्रयास कर रही है।’

 

कर्नाटक चुनाव: प्रचार के दौरान मंच पर सोते दिखे सीएम सिद्धारमैया

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का संकल्प लिया है। हमारे मिशन में जब येदियुरप्पा जी मुख्यमंत्री बनकर के जुड़ जाएंगे तो उनका अनुभव, उनकी प्रतिबद्धता हमें इस काम को और ताकत देने वाली है। सरकार ने तय किया कि दो-दो, तीन-तीन दशकों से अटकी देश की करीब सौ परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाएगा।’

 

उन्होंने कहा, ‘मुझे कर्नाटक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।’ पीएम ने कहा कि किसानों की चिंताओं को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे एक सांसद ने किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने लोकसभा क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। पीएम ने हालांकि सांसद का नाम नहीं लिया।

Related posts

यूपी में बढ़ेगी कोरोना टेस्टिंग की क्षमता, 11 और RT-PCR लैब्स की शुरुआत

Shailendra Singh

हिंदुस्तानी लड़के से शादी के लिए इस पाकिस्तानी लड़की ने सुषमा से लगाई गुहार

Rani Naqvi

आंधी-तूफान और बिजली ने ले ली 19 की जान, देखें कहां पर हुआ ज्यादा नुकसान

bharatkhabar