featured देश राज्य

सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की सीमा को दोगुना कर 15 लाख करने की मंजूरी दी

Prime Minister Vandana Yojana सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की सीमा को दोगुना कर 15 लाख करने की मंजूरी दी

नई दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों को कुछ राहत देते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है। इससे वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा कवर बढ़ सकेगा। साथ ही इस योजना में निवेश सीमा को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। यह सीमा कल समाप्त हो रही थी।

Prime Minister Vandana Yojana सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की सीमा को दोगुना कर 15 लाख करने की मंजूरी दी

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी जानकारी

बता दें कि पीएमवीवीवाई 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए है। इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई 2017 से 3 मई 2018 थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है। इस योजना के तहत दस साल तक आठ फीसदी सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित होती है। इसमें पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर लेने का विकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी।

वहीं प्रसाद ने बताया कि मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पहलों को प्रोत्साहन देते हुये योजना के तहत मौजूदा निवेश सीमा साढ़े सात लाख रुपये को बढ़ाकर 15 लाख रुपये प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दिया गया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाया जा सकेगा। निवेश सीमा बढ़ने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह दस हजार रुपये तक पेंशन मिल सकेगी।

मार्च, 2018 तक कुल 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिकों को इस पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना के तहत अब तक लाभार्थी को दस साल की अवधि के लिए न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह की गारंटी है। इससे पहले की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना -2014 के तहत 3.11 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए थे। पीएमवीवीवाई का क्रियान्वयन जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) के जरिये किया जा रहा है।

Related posts

शिक्षक भर्ती : लगातार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिल रहे अभ्यर्थी, दे रहे ज्ञापन

Shailendra Singh

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण

Rahul

महंगे पेट्रोल-डीजल से आज भी मिली राहत, जानें आज के भाव

Rahul