featured राजस्थान हेल्थ

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज, 21 लोगों की मौत

images Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज, 21 लोगों की मौत

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 49 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से 21 लोगों की मौत भी हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 11,572 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। वर्तमान में राजस्थान में सक्रिय मामले 94,148 हैं। वहीं राज्य में 21 मौतें भी हुई हैं।

राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 94 हजार के पार
जयपुर के अलावा जोधपुर में 4, नागौर-बीकानेर में 2-2, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 94 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश के गंगानगर जिले में संक्रमण की दर सबसे अधिक रही है।

इन जगहों में मिले मामले
बुधवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 2234, अलवर में 1846, जोधपुर में 1000, गंगानगर में 801, उदयपुर में 673, भरतपुर में 588 और अजमेर में 558 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 33 में से 11 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी या उससे अधिक रही है। गंगानगर में संक्रमण की दर 44.62 फीसदी दर्ज की गई है। अलवर, भरतपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, अजमेर, टोंक, पाली और सवाई माधोपुर में संक्रमण दर 20 फीसदी या उससे अधिक रही है।

ये भी पढ़ें :-

Uttar Pradesh School Closed: यूपी में 15 फरवरी तक बंद हुए सभी स्कूल-कॉलेज, Online Classes रहेंगी जारी

Related posts

सुलझ गई नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर हुई चोरी की गुत्थी

kumari ashu

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई जवान और बच्चे की मौत का लिया बदला, दो आतंकी ढेर

Rani Naqvi

दलित महापुरुषों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा काम किए : अमित शाह

bharatkhabar