featured Breaking News खेल

आईपीएल नीलामी: बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी

Ipl auction आईपीएल नीलामी: बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सुबह का सत्र खत्म हो गया। इस सत्र में कुल 108 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से 33 खिलाड़ी बिके। इस सत्र में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। स्टोक्स को 14 करोड़ 50 लाख रूपये में पुणे ने खरीदा।इस सत्र में फ्रैंचाइजियों की तरफ से कुल 76 करोड़ 75 लाख रूपये खर्च किये गये। सत्र में दिल्ली ने सात,पंजाब और हैदराबाद ने पांच-पांच, मुम्बई व गुजरात ने 4-4 , कोलकाता और बेंगलुरू ने 3-3 और पुणे ने 2 खिलाड़ियों को खरीदा।

Ipl auction आईपीएल नीलामी: बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी

कई बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को कोई खरीददार नहीं मिला। इन दोनों के अलावा जिन बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला उनमें ईशांत शर्मा (बेस प्राइस 2 करोड़ रु.)इरफान पठान, आईसीसी रैंकिंग- टी-20 और वनडे में नंबर वन गेंदबाज इमरान ताहिर, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा पंकज सिंह ,बेन स्टेनलेक, रूद्र प्रताप सिंह, श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, थिसारा परेरा और अनामु हक को भी कोई खरीददार नहीं मिला।

अफगानिस्तान के राशिद खान की लगी लॉटरी-आईपीएल नीलामी में पहली बार हिस्सा ले रहे अफगानिस्‍तान के राशिद खान को चार करोड़ रुपये में हैदराबाद ने खरीदा। 18 साल के इस खिलाड़ी ने 30 टी20 मैचों में 47 विकेट लिए हैं और उनका औसत भी 6 के करीब हैं।तमिलनाडु के टी नटराजन तीन करोड़ रुपये में किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। नटराजन अपनी यॉर्कर्स के लिए मशहूर हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। राजस्‍थान के नाथू सिंह 50 लाख रुपये में गुजरात लॉयंस के हुए। वे पिछली बार मुंबई इंडियंस में थे लेकिन उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

Related posts

अबु बकर अल बगदादी के बाद आतंकी संगठन का एक और बड़ा नेता हसन अल मुजाहिर भी मारा गया

Rani Naqvi

केजरीवाल का दावाः पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी आप सरकार

Rahul srivastava

बीजेपी की रैली का राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने किया थाली पीटकर विरोध

Rani Naqvi