featured यूपी

Uttar Pradesh School Closed: यूपी में 15 फरवरी तक बंद हुए सभी स्कूल-कॉलेज, Online Classes रहेंगी जारी

School reopening Uttar Pradesh School Closed: यूपी में 15 फरवरी तक बंद हुए सभी स्कूल-कॉलेज, Online Classes रहेंगी जारी

Uttar Pradesh School Closed: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान Online Classes जारी रहेंगी। दरअसल, इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट अब आगे बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। पहले सभी स्कूल 23 जनवरी तक के लिए बंद थे जिसे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था। लेकिन शनिवार को एक बार फिर राज्य सरकार ने जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर एक बार फिर 15 फरवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला किया है।

स्कूलों के लिए गाइडलाइन
स्कूल परिसर में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
सांस्कृतिक गतिविधियों में कोविड प्रोटोकाल होगा लागू
स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कोई भी आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।
स्कूलों को रोज सेनेटाइज करना होगा
प्रवेश करते समय शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जाए।
स्कूल की छुट्टी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।
स्कूली वाहनों को भी रोज सेनेटाइज कराया जाए।

ये भी पढ़ें :-

झारखंड: नक्सलियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर किया विस्फोट, ट्रेनों की आवाजाही ठप

Related posts

समलैंगिक होना अपराध नहीं, आप किसी को नौकरी से नहीं हटा सकते: हाईकोर्ट

Pradeep Tiwari

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र से मिले 250 करोड़, योगी ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

Aditya Mishra

प्रतापगढ़: पत्रकार शुलभ की पत्नी को मिल गई सरकारी मदद, संदिग्ध हालत में हुई थी मौत

Aditya Mishra