featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःआयुक्त,कलेक्टर और पुलिस का होगा 1 दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण  

04 78 राजस्थानःआयुक्त,कलेक्टर और पुलिस का होगा 1 दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण  

राजस्थान  के विधानसभा आम चुनाव-2018 को स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और निर्विघ्न (शान्ति पूर्वक) सम्पन्न कराने में भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। यही वजह है कि 25 अगस्त, शनिवार को प्रदेश के संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों और पुलिस महानिरीक्षकों को एक दिवसीय चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा।शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त, महानिदेशक और निदेशक स्तर के अधिकारी प्रदेश के अधिकारियों को चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे।

 

04 78 राजस्थानःआयुक्त,कलेक्टर और पुलिस का होगा 1 दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण  
राजस्थानःआयुक्त,कलेक्टर और पुलिस का होगा 1 दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

बंगाल: निर्वाचन आयोग के खिलाफ भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि चुनाव के दौरान कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि चुनाव के दौरान कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े। और आने वाली परेशानियों का अविलंब निस्तारण हो सके इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारीगण प्रदेश के अधिकारियों को एक दिन का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण देंगे।डॉ.जोगाराम ने बताया कि प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मैनेजमेंट प्लान, वल्नरबिलिटी मैंपिंग और आदर्श आचार संहिता से जुड़े विषय पर उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना और निदेशक निखिल कुमार विस्तार से चर्चा करेंगे।

हफ्तेभर में आप्रवासी भारतीयों के मताधिकार पर फैसला करे केंद्र सरकार

ईआर और ईआरओ नेट पर आईटी के निदेशक वीएन शुक्ला और प्रमुख सचिव एनएन बूटोलिया अधिकारियों को बताएंगे

वहीं  ईआर और ईआरओ नेट पर आईटी के निदेशक वीएन शुक्ला और प्रमुख सचिव एनएन बूटोलिया अधिकारियों को बताएंगे। जबकि सुविधा, सुगम और समाधान जैसी आई टी एप्लीकेशंस पर शुक्ला विस्तार से जानकारी देंगे।इसी दौरान निदेशक निखिल कुमार और परामर्शदाता विपिन कटारा ईवीएम-वीवीपैट और विभिन्न एप्स के बारे में तकनीकी और व्यवहारिक जानकारियों से अधिकारियों को रूबरू करवाएंगे।

पेड न्यूज,फेक न्यूज और मीडिया से जुड़े विषयों पर महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा विस्तार से चर्चा करेंगे- विक्रम बत्रा

आय-व्यय के निदेशक विक्रम बत्रा चुनाव के दौरान होने वाले खर्च और उन पर रखने वाली निगरानी के बारे में और पेड न्यूज, फेक न्यूज और मीडिया से जुड़े विषयों पर महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा विस्तार से चर्चा करेंगे। इस दौरान सवाल-जवाब सेशन भी होगा और चुनाव से जुड़े सभी प्रकार की संभावित परेशानियों और अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। गौरतलब है कि इन तैयारियों को माह के अंत या अगले माह की शुरूआत में आने वाले फुल कमीशन की यात्रा की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

हल्द्वानी: बिजली के तार पर दिखा सांप, वन विगाग ने किया रेस्क्यू

Saurabh

सेवा हमारी सबसे बड़ी पूंजी, नर सेवा मतलब नारायण की सेवा: भागवत

Vijay Shrer

जानिए दीवाली पर क्यों दी जाती है उल्लुओं की बलि?

Nitin Gupta