featured देश राज्य

कांग्रेस में हुआ बड़ा फेर-बदल, 8 नए सचिव किए गए नियुक्त

कांग्रेस में हुआ बड़ा फेर-बदल, 8 नए सचिव किए गए नियुक्त

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने राज्य प्रभारियों में बड़ा फेर-बदल किया है। इस फेर-बदल के तहत गुजरात में ओबीसी के अहम चेहरा अल्पेश ठाकोर को बिहार का नया प्रभारी बनाया गया है। बिहार की मौजूदा राजनीति को देखते हुए कांग्रेस की तरफ से अल्पेश ठाकोर की नियुक्ति बहुत अहम मानी जा रही है।

 

अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में हुआ बड़ा फेर-बदल, 8 नए सचिव किए गए नियुक्त

 

 

ये भी पढें:

केरल: बाढ का पानी कमने से लोगों को मिली राहत,विपक्ष ने कहा- विदेशी सहायता स्वीकार करे मोदी सरकार
जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बिहार की राजनीति में बीते तीन दशक से पिछड़ी जातियों का खासा दबदबा रहा है और ये दबदबा तब से है जब से कांग्रेस सूबे में सत्ता से बेदखल होने के साथ ही हाशिए पर है। माना जाता है कि कांग्रेस ने एक ओबीसी चेहरे को राज्य का प्रभारी बना कर सूबे में उस वर्ग विशेष को रिझाने की कोशिश की है।

 

वहीं टीएमसी और बीजेपी की सियासी टक्कर में खूनी संघर्ष की इबारत लिखने वाले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तीन नए सचिव नियुक्त किए हैं। बीपी सिंह, मोहम्मद जावेद और सरत राउत को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही चल्ला वामशी रेड्डी और बीएम संदीप को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है। जम्मू- कश्मीर का प्रभार शकिल अहम खान (विधायक) के कंधों पर रखा गया है।

 

वहीं इसके साथ ही रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह को यूपी के महिला कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है। राजेश धमानी को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है।

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश
केरल बाढ़ पीड़ितो के मसीहा बने सुशांत सिंह राजपूत , डोनेट किए 1 करोड़ रुपए

 

By: Ritu Raj

Related posts

पुलवामा पार्ट-2 में सुरक्षाबलों की कामयाबी के बाद कार के मालिक हिदायतुल्ला का भाई गिरफ्तार

Rani Naqvi

लखनऊ: विधानसभा घेरने की फ़िराक में JE परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी, इस दिन होगा बड़ा प्रदर्शन

Shailendra Singh

यूरोपीय संघ से हटने वाला पहला देश बना ब्रिटेन

bharatkhabar