featured देश राज्य

पश्चिम बंगाल में 2 और राजस्थान में 3 सीटों पर वोटिंग, माना जा रहा सेमीफाइनल

rajasthan poll

जयपुर। राजस्थान के अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के साथ-साथ मांडलगढ़ विधानसभा सीट के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। राजस्थान में हो रहे इन उपचुनावों को इसी साल होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव का सेमीफाइनल बताया जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल उपचुनाव में जीत दर्ज कर चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने की उम्मीद लगाए हुए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है।

rajasthan poll
rajasthan poll

बता दें कि अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. करण सिंह यादव और बीजेपी के डा. जसवंत यादव, तो वहीं अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा और बीजेपी के रामस्वरूप और मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के शक्ति सिंह और कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच सीधा मुकाबला है।

वहीं बीजेपी नेता ने भूपेंद्र यादव ने अजमेर लोकसभा सीट के कुंदन नगर के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। यादव पोलिंग बूथ पर पहंचे और आम लोगों की तरह लाइन में लगकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांद नाथ योगी और मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के असामयिक निधन के कारण तीनों सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं।

Related posts

पुलवामा में सेना ने चलाया तलाशी अभियान

Rani Naqvi

बीजेपी की पाटीदार नेता रेशमा की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Breaking News

बीजेपी का दामन थामने वाले 25 मुसलमान परिवारों को नहीं पढ़ने दी मस्जिद में नमाज

Rani Naqvi