Breaking News featured देश

गोड्डा खदान हादसा : ECL मरने वालों के परिवार को देगी 5 लाख का मुआवजा

khadan गोड्डा खदान हादसा : ECL मरने वालों के परिवार को देगी 5 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली। झारखंड के गोड्डा जिले की कोयला खदान धंसने के चलते मारे गए मजदूरों के लिए इसका संचालन करने वाली कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटिड (ईसीएल) ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। यह राशि कर्मकार प्रतिकर अधिनियम के तहत मिलने वाले मुआवजे के अतिरिक्त होगी। वहीं परिवार की हर प्रकार की सहायता का भी कंपनी ने वादा किया है।

khadan गोड्डा खदान हादसा : ECL मरने वालों के परिवार को देगी 5 लाख का मुआवजा

यह जानकारी देते हुए कोयला मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि खान सुरक्षा महानिदेशक ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड ने हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है।

khadan 3 गोड्डा खदान हादसा : ECL मरने वालों के परिवार को देगी 5 लाख का मुआवजा

बता दें कि झारखंड के गोड्डा जिले में राजमहल ओपन कास्ट विस्तार परियोजना से जुड़ी खदान के गुरुवार की शाम धंस जाने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। दो घायल व्यक्तियों का क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं एक को आगे के इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। ईसीएल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी कल शाम से राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

khadan5 गोड्डा खदान हादसा : ECL मरने वालों के परिवार को देगी 5 लाख का मुआवजा

आज सुबह 11 बजे तक 3 एक्सकेवेटर और 7 डंप ट्रकों को लगाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ को भी लगाया गया है। ईसीएस की राजमहल परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिस में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 9771447171 है जिसके इंचार्ज आर.आर. अमिताभ हैं।

Related posts

शहीद जवान की मौत का गम नहीं सह पाई, नीलेश धावड़ की मंगेतर ने की आत्महत्या

Rani Naqvi

मेट्रो की रफ्तार पर दौड़ेगा हैदराबाद, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंड़ी

Breaking News

मध्यप्रदेश में एक बार फिर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने किया दावा कि बीजेपी के कई नेता उनके संपर्क में

Shubham Gupta