featured पंजाब

प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

punjba election प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंड़ीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस और आप में जुबानी जंग छिड़ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल की ओर से बार-बार कैप्टन को दी जा रही चुनौती को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वीकार कर लिया है और प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लंबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

punjba election प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

केजरीवाल के बारे में बोलते हुए कहा कि वो एक ठग इंसान है और उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के इस दावे से परेशान थे कि वह पटियाला सीट से आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएंगे,जिसके बाद उन्होंने उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच कुछ दिनों से ट्विटर पर एक जंग छिड़ी हुई है।

ट्विटर पर जंग की शुरूआत दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा शुक्रवार को ‘कैप्टन इस बार अपना ही चुनाव हार जायेंगे’ सिंह ने जवाब दिया, ‘‘यदि आप इतना ही पक्का हैं तो आप क्यों आगे आकर मुझसे नहीं लडते? आप ठग ’’ लेकिन केजरीवाल ने अपना निशाना जारी रखा और उन्होंने ट्वीट किया। जिसके बाद दोनों नेताओं की जंग शुरू हो गई।

‘मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, कैप्टन अमरिंदर, दोनों बादल और मजीठिया अपनी सीटें आप के हाथों हार रहे हैं’ सिंह ने कुछ ही मिनट बाद यह कहते हुए जवाब दिया कि केजरीवाल के उंचे बोल कुछ नहीं बल्कि सफेद झूठ हैं।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आज आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ठग करार दिया. वह केजरीवाल के इस दावे से भड़के थे कि वह पटियाला सीट से आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएंगे।

देखिए नेताओं के ट्विट

Related posts

इंडियन रेलवे 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने की कर रही तैयारी, यहां देखें लिस्ट

Shubham Gupta

सबसे महंगा तलाक, दुबई के शेख पूर्व पत्नी को देंगे 5500 करोड़ रुपये

Rahul

मंगलवार से बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया, जाने कितनी हुई बढ़ोतरी

Rani Naqvi